Sunday, 23 December 2018

समाजशास्त्र क्या है ?(Samajshastra Kya Hai In Hindi)

समाजशास्त्र क्या है ?(Samajshastra Kya Hai In Hindi)


समाजशास्त्र एक उपाय है जिसके जरिए मानब समाज को अध्ययन किआ जाता है। अर्थात ये जो एक शब्द है 'समाजशास्त्र ', वो दो शब्दों के मिलन से बना है। एक है 'समाज' और दूसरा है 'शास्त्र ', यानि समाज का अर्थ है मानब समाज और शास्त्र का अर्थ है इस समाज को अध्ययन करने का एक उपाय।

समाजशास्त्र  के जरिए समाजशास्त्रबिद या कोई व्यक्ति मानब समाज के बिविन्न घटनाओ को अध्ययन करते है और उन घटनाओ में छिपे हुए रहस्य को बाहर निकालने की कोसिस करते है।इसका और एक अति महत्वपूर्ण चरित्र है की ये हमेशा ही सामाजिक समस्याओ का हल निकालने की कोसिस करता है। 

दोस्तों क्या आप जानना चाहते है की इसका जनम कहाँ और क्यों हुआ ? तो ठीक है चलिए इसको जानने की कोसिस करते है।   

समाजशास्त्र का जनम कहा हुआ ? (Samajshastra Ka Janam Kaha Hua In Hindi)


इस विषय का जनम सबसे पहले हुआ था फ्रेंच में, सं 1839 . क्या आप जानते है की किस दार्शनिक को समाजशास्त्र का पिता कहाँ जाता है ? हाँ बिलकुल सत्य।  फ्रैंच दार्शनिक अगस्त कोम्टे को ही इस विषय के पिता का सम्मान प्रदान किआ जाता है।

इसका प्रधान कारण है, इन्होने ही सबसे प्रथम इस 'Sociology' शब्द का प्रयोग किआ था। लकिन क्या आप जानना नहीं चाहेंगे की उन्होंने क्यों इस शब्द का प्रयोग किआ था?  

Related Articles: -

1. असम की बेरोजगारी के 5 मूल कारण
2. माल्थस का जनसंख्या नियंत्रण
3. इमाइल दुर्खिम का सामाजिक तथ्य
4. जाती व्यबस्था का मूल चरित्र 
5. मानब समाज के ऊपर अंधबिस्वास का प्रभाव

क्योकि वे मानते थे की जिस तरह प्राकृतिक बिज्ञान को पद्धितिगत तथा प्रणालीबद्ध तरीके से अध्ययन किआ जाता है उसी तरह मानब समाज को भी पद्धितिगत तरीके से अध्ययन करना संभव है। इसके लिए उन्होंने 'Positivisim' सिद्धांत को आगे रखा। 

[अगर आप Positivism सिद्धांत को पढ़ना चाहते हो, तो मई इसका लिंक यहा दे रहा हूँ आप check कर लीजिएगा Auguste Comte positivism theory in Hindi]

और इसी तरह अगस्त कोम्टे इस विषय को जन्म देने के लिए जिम्मेदार रहे। 

समाजशास्त्र का जनम कहा हुआ  (Samajshastra Ka Janam Kaha Hua In Hindi)
Source

समाजशास्त्र का जनम क्यों हुआ ? (Samajshastra Ka Janam Kyo Hua?)


समाजशास्त्र के जनम की कई सारे कारण है इनमे से सबसे जरूरी कारण है French Revolution, इस महा बिद्रोह के बाद  French की समाज व्यबस्था पूरी तरीके से हिल गयी थे। 

और इसके कारण वहा बहुत सारे सामाजिक समस्याये भी जनम लेने लगी थी (जैसे की हत्या, चोरी, बलात्कार, दुर्नीति इत्यादि ). इन समस्याओ को समाधान करने के लिए उस समय वहा समाज दार्शनिक बिविन्न उपाय ढूंढ़ने लगे थे, लकिन ज्यादातर दार्शनिक नाकाम हुए। 

इन उपायों को ढूंढ़ते ढूंढ़ते आखिर में अगस्त कोम्टे ने इस विषय को 1839 में जनम दिआ।